स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से अनुराधा चौहान ने नामांकन कर दिया। पार्टी ने आज दोपहर में उनके नाम का ऐलान किया था। इसके बाद अनुराधा ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर अपना पर्चा भरा। बता दें कि स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, अबदुल्ला ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
समाजवादी पार्टी ने रामपुर से जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने आज 4 बजे के करीब अपना नामांकन कर दिया। बताया जा रहा है कि सपा ने इस सीट पर प्रत्याशी उतारने के लिए आजम खां को कहा था। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि वह जिसको कहेंगे पार्टी उसके नाम पर मुहर लगा देगी। लेकिन आजम ने पूरी तरह से दूरी बनाई और प्रत्याशी उतारने का फैसला सपा प्रमुख के पास छोड़ दिया।
वहीं, तमाम अटकलों के बीच शनिवार को बीजेपी-अपना दल एस गठबंधन ने शफीक अहमद अंसारी को स्वार सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसके बाद आज नामांकन के आखिरी दिन सपा की ओर से अनुराधा के नाम की घोषणा की गई। इस सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है, 24 अप्रैल तक पर्चों की जांच होगी।
निकाय चुनाव, छानबे और स्वार उप चुनाव में प्रचार के लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस लिस्ट में 16 लोगों के नाम हैं। इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं।