उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान से मुरादाबाद के कांग्रेस नेता पंडित गंगा राम शर्मा काफी आहत हैं। स्वामी प्रसाद के एक बार फिर विवादित बयान से राज्य में सियासत गर्मा गई है। सोमवार को स्वामी प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।
बताया जा रहा है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस में दलित और महिलाओं की बात कही थी और आरोप लगाया था कि तुलसीदास ने ग्रंथ को अपनी खुशी के लिए लिखा था। अब मुरादाबाद जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा का लेटर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर एक विवादित लेटर जारी किया है। फिलहाल गंगाराम के इस लेटर के बाद पार्टी के बाकी नेताओं ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।