दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें अपने सहयोगी बिभव कुमार द्वारा पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की निष्पक्ष जांच चाहिए। अब इस पूरे मामले पर स्वाति मालीवाल ने फिर से ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।

स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। बिभव कुमार फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल को ‘मुख्यमंत्री साहब’ कहकर संबोधित किया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी विक्टिम शेमिंग करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी के लिए खुद सड़क पे उतर गये और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।”

मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी…

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024 ” data-loaded=”true”>

मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी…

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024

स्वाति मालीवाल ने अपने एक अन्य केस में निर्भया पीड़िता की मां का वीडियो शेयर किया है। जो स्वाति मालीवाल वाले मामले पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था। आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ। पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंगे!”

निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था।

आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ।

पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के… pic.twitter.com/yal14Mp7Ai

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 23, 2024 ” data-loaded=”true”>

निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था।

आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ।

पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के… pic.twitter.com/yal14Mp7Ai

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 23, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights