महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मानसूनी मौसम में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण तटबंधों को पैदा हुए खतरे के मद्देनजर महराजगंज में रविवार को जर्दी डोमरा तटबंध का निरीक्षण कर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये।

जलशक्ति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान तटबंध में आयी दरार पर हुए मरम्मत कार्यों को देखा। स्थानीय लोगों द्वारा तटबंध की मरम्मत में लापरवाही की शिकायत पर मंत्री ने कुशीनगर व महराजगंज के जिलाधिकारी से रिपोटर् मंगाकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि तटबंधों में जहाँ भी मरम्मत की आवश्यकता है, यद्धस्तर पर कार्य कर मरम्मत कार्यों को पूरा करें।

उन्होंने सभी संवेदनशील तटबंधों के लगातार निगरानी के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बाकी माई के स्थान पर पहुंचे पूजा अर्चना और दर्शन किये।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights