राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया और वरिष्ठ प्रचारक रामभाऊ बोंडाले ने मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
महाराष्ट्र के नागपुर शहर के महल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस ने रेशिमबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया।
स्वयंसेवक शहर के विभिन्न हिस्सों में शाम पांच बजे ‘पथ संचलन’ भी करेंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बेंगलुरु में सुबह एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।