नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू हो रहे हैं। पंजाब अब रूकेगा नहीं.. क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बेहतर भविष्य को चुना है। मान साहब और पंजाब के सभी लोगों को बधाई।” इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की थी।

केजरीवाल ने ट्विट कर कहा, ”स्वास्थ्य क्रांति की तरफ बढ़ता पंजाब…पिछले साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने पंजाब में 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे जिसका आंकड़ा एक साल में ही 583 पर पहुंच गया है…जिसका फायदा अब तक लगभग 45 लाख लोग ले चुके हैं…अब हम आज़ादी के 76 साल पूरे होने पर आज 76 और नए आम आदमी क्लीनिक लोक समर्पित कर रहे हैं जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी” उन्होंने आगे लिखा, ”ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज महंगा होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे…हमारा ख्वाब, सेहतमंद पंजाब।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights