मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी स्वच्छता अभियान और श्रमदान के आहवान को दृष्टिगत रखते हुए एसडी कॉलेज मार्केट के मन्दिर प्रांगण में व आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। मन्दिर के आसपास व भगवान महाराजा अग्रसेन के चित्र पर सफाई की एवं उनके आसपास लायनेड व लायन ने स्वच्छता अभियान के तहत मार्केट प्रांगण में झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान मार्किट अध्यक्ष राकेश कंसल व सचिव नामदेव के अलावा सभी मार्केट वालों ने सराहना करके सभी का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक के ऑफिसर सीए अजय अग्रवाल के नेतृत्व व क्लब सचिव ममता अग्रवाल के सानिध्य में अनेकों लायन लायनेंड ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की, जिसमें लायन अनिल कंसल मीडिया चेयरमैन, जोन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, लायन सीए मनीष बंसल वाईस प्रेसिडेंट, लायन पीयूष अग्रवाल, लायन दीप अग्रवाल, लॉयन मुकुल गोयल, लायन डॉक्टर विवेक, लायन राजेश मित्तल, लायन भारत अग्रवाल, लायनेड रचना अग्रवाल, लॉयन प्रतिभा बंसल, लॉयन अपूर्वा अग्रवाल, नीतू गोयल, हेमलता माहेश्वरी, लॉयन अंजू गोयल, लायन मुकेश गोयल, लायन नरेंद्र गोयल, लॉयन अमित मित्तल, लायन राजीव माहेश्वरी, लॉयन पंकज अग्रवाल, लायन कमल गोयल, लायन अनिल नामदेव एवं लायन निशांक जैन आदि अनेकों लायन सदस्यों व लायनेड ने प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर भागीदारी की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights