इंदौर। सुभाष मार्ग चौड़ीकरण को लेकर काम डेढ़ वर्ष पहले जोर-शोर से शुरू किया गया। रोड को लेकर अब कोई हलचल नहीं है। रोड का जीपीएस सर्वे होने के साथ सेंट्रल लाइन डल गई और तोडफ़ोड़ के निशान मकान-दुकान और अन्य निर्माण पर लग चुके हैं। रोड के नहीं बनने का कारण स्मार्ट सिटी कंपनी में पैसा न होना और सडक़ की चौड़ाई को लेकर लोगों का विरोध करना बताया जा रहा है।
बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी, जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ा रोड बनाने की प्लानिंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत की गई। बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी में नगर निगम की वर्कशॉप तक रोड चौड़ीकरण हो गया है, किंतु जिंसी वर्कशॉप से जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक का चौड़ीकरण बाकी हैं। इसे लेकर रोड के बीच सेंट्रल लाइन डालने का काम पूरा हो गया है। बिना फीता डाले जियोग्राफीकल प्रॉपर्टी सर्वे (जीपीएस) भी पूरा हो गया है। रोड का अलायमेंट मार्क कर लिया गया।
सेंट्रल लाइन से कौन सी प्रॉपर्टी कितनी दूर है, इसे लेकर भी मॉर्किंग हो गई। किस मकान -दुकान और अन्य निर्माण का कितना एरिया सडक़ चौड़ीकरण में आएगा। इसको चिन्हित कर लिया गया है। जीपीएस सर्वे पूरा होने के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी और नगर निगम के इंजीनियरों ने मिलकर पेपर वर्क पूरा कर रोड चौड़ीकरण का नक्शा सॉफ्ट कॉपी में तैयार कर रखा है। इतना काम अफसरों ने जोर-शोर और क्षेत्रीय रहवासियों के विरोध झेलते हुए जनवरी-2022 में पूरा कर लिया था, मगर रोड चौड़ीकरण का काम डेढ़ वर्ष गुजरने के बावजूद आज तक शुरू नहीं हो पाया।
इसे लेकर जब स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों से सवाल किए गए कि सुभाष मार्ग रोड चौड़ीकरण क्यों अटका है? इस पर जवाब मिला कि स्मार्ट सिटी कंपनी के पास पैसा नहीं हैं। इस कारण ही स्मार्ट सिटी अधूरे काम पूरे नहीं हो पा रहे और ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से काम अटक रहा हैं। सुभाष मार्ग चौड़ीकरण कब तक शुरू होगा? इस सवाल पर कंपनी के अफसरों ने कहा कि रोड को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए अभी ऊपर से कोई आदेश नहीं। जैसे ही आदेश मिलेंगे, वैसे ही काम शुरू होगा।
जिंसी वर्कशॉप से रामबाग पुल तक रोड चौड़ीकरण के साथ अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइन, कैबल, सीवर पाइप लाइन, स्ट्रॉम वाटर लाइन और पेयजल वितरण लाइन डालने का काम भी किया जाएगा। रोड चौड़ीकरण शुरू होते ही यह काम होंगे। इसकी प्लानिंग भी हो चुकी हैं।
सुभाष मार्ग चौड़ीकरण में 242 मकान-दुकान के बाधित हिस्से को तोड़ा जाना है। क्षेत्रीय लोग रोड को 100 फीट चौड़ा बनाने के विरोध के साथ 80 फीट चौड़ी बनाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सुभाष मार्ग चौड़ीकरण होने से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अभी रोड के संकरे होने से दिनभर में कई बार यातायात जाम होता है और शाम के व्यस्ततम समय में तो ट्रैफिक का कचुमर ही निकल जाता है।