मेरठ । पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार किये,LLB के छात्र ने एक साथी के साथ घर में घुसकर वारदात की,अपना कारोबार शुरू करने के लिए आरोपी को पैसा चाहिए था,पहले कारोबारी की कोठी की कई दिन तक रैकी, फिर वारदात,आरोपी प्रियांक शर्मा LLB पास, साथी यश शर्मा 8वीं फेल है,वारदात के वक्त एक बेटा और पोती को रस्सी से बांध दिया था,लुटेरों की गोली का शिकार कारोबारी,उनकी पत्नी की हुई थी मौत,ब्रह्मपुरी में गौरीपुरा पुलिस चौकी के पास हुई थी वारदात।