ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री पार्वती परिदा को आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को घटिया गुणवत्ता वाला ‘छटुआ’ (खाद्य पदार्थ) उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर बयान देने का निर्देश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने परिदा को निर्देश दिया कि वह पिछले पांच वर्षों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए चलाए गए कार्यक्रमों तथा दोषी आपूर्ति एजेंसियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में सदन में बयान दें।
परिदा के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार भी है। विधानसभा अध्यक्ष का यह निर्देश कई विधायकों द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद आया कि पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को घटिया गुणवत्ता वाला ‘छटुआ’ वितरित किया जा रहा है।