शव के पास में ही तमंचा भी पड़ा था। छात्र ने तमंचा सीने से सटाकर गोली मारी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के परिजनों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
संभल जिले के ठिलूपुरा गांव में मोहन त्यागी का 16 वर्षीय बेटा क्रिस त्यागी दसवीं का छात्र था। वह अमरोहा स्थित अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दशहरे की छुट्टियों में वह इन दिनों घर आया हुआ था। सुबह के समय वह घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में था। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कामों में व्यस्त थे। इसी बीच आठ बजे क्रिस के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, तो परिवार के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। वहां चारपाई पर खून से लथपथ क्रिस का शव पड़ा था और पास में ही तमंचा पड़ा था। क्रिस ने सीने में तमंचा सटाकर गोली चलाई थी। कमरे का नजारा देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे।
इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेश कुमार व सीओ संतोष कुमार चंदेल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक छात्र के परिवार के लोगों से घटना के बाबत पूछताछ की। परिजन भी नहीं समझ पा रहे थे कि क्रिस ने क्यों आत्महत्या की। पुलिस ने क्रिस के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कमरे से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम पसर गया।