यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। ऐसे में इस कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। हालांकि, जिला प्रशासन का यह फैसला नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए है। यह आदेश जिले के सभी स्कूलों के लिए है।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड को मद्देनजर रखते हुए छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं 7 जनवरी को रविवार होने की वजह से अब बच्चों के स्कूल 8 जनवरी को खुल सकते हैं।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर के DM मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए छह जनवरी तक छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी स्कूलों के लिए है। अगर कोई स्कूल नियमों का पालन नहीं करता है तो स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बावजूद स्कूल वापस तभी खोले जाएंगे जब मौसम सामान्य होगा। अगर ठंड और धुंध का असर बढ़ता हुआ दिखा तो फिर से स्कूलों की छुट्टी आगे की तारीखों के लिए बढ़ाई जा सकती है।