ग्रेटर नोएडा के खेड़ी भनौता गांव के सेना के जवान सुनील कुमार (40) की केरल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जब परिजन शव लेने केरल पहुंचे तब उनसे अभद्रता की गई।
परिजनों ने शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा की मदद से डीएम और अन्य अधिकारियों से न्याय की मांग की। इसके बाद जवान के शव का फिर से पोस्टमार्टम किया गया। मामले में सूरजपुर कोतवाली में अज्ञात अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में खेड़ी भनौता गांव के सुरेंद्र कुमार बताया कि उनके भाई सुनील कुमार भारतीय सेना में थे। केरल के कन्नूर में हवलदार क्लर्क के पद पर उनकी तैनाती थी। छह फरवरी की सुबह सुनील के परिजन को कॉल कर जानकारी दी गई कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। इस पर परिजन केरल पहुंचे। आरोप है कि कर्नल आरएस बरोडे और सिविल सुपरिडेंट राधा कृष्ण वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का दबाव सुनील पर बनाते थे।
जब परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा सुनील की आंख वह शरीर के अन्य हिस्सों से खून निकल रहा था। शरीर पर चोट के निशान थे। जिस फंदे से खुदकुशी करने की बात कही गई, गांठ केरला स्टाइल में लगी थी। परिजन को हत्या का शक हुआ।
परिजन का कहना है कि सुनील ने भाई को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी थी। सुनील ने बताया था कि उस पर फर्जीवाड़ा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वह इससे इनकार कर रहा है तो कोर्ट मार्शल की धमकी दी जा रही है। इसकी वॉइस रिकार्डिंग भी उनके पास मौजूद है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।