सोमवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिली है।
जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हंदवाड़ा के जचलदार इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
बता दें कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू हो गई।