पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार जिले के मेंढर इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
जानकारी के अनुसार एस.ओ.जी. मेंढर ने गांव सलवाह नर और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को जूते, कपड़े, मोबाइल और चार्जर आदि बरामद हुआ है।