सुहल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से प्रत्याशी रहे अजय राय के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने के बाद अजय राय ने भी पलटवार किया है।
ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी केवल दो लोगों की पार्टी रह गई है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में केवल पिता पुत्र ही राजनीति कर रहे हैं। अजय राय का इशारा ओपी राजभर और उनके बेटे की तरफ था।
उन्होंने यह भी कहा कि ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर ईमानदारी से लोगों से नहीं जुड़ सके यही कारण था कि घोसी लोकसभा सीट पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की करारी हार हुई।
अजय राय ने कहा कि पहले तो इनको खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए और यह समझना चाहिए कि उनके बेटे की हर क्यों हुई। अजय राय ने कहा कि परिणाम और पार्टी पर ध्यान देने की बजाय ओमप्रकाश राजभर दूसरों पर टिप्पणी कर रहे हैं।
इसके अलावा अजय राय द्वारा यह भी दावा किया गया कि यदि वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ीं हाेतीं तो इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार जरुर होती।
दरअसल, गुरुवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अजय राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रिपोर्टर द्वारा पूछा गया था कि वाराणसी से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने और जीतने की बात कही जा रही है। इस पर आप क्या कहेंगे।
इस बात का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी से इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय राय पर निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यदि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो अजय राय का क्या होता? इस दौरान राजभर ने शोले फिल्म का डायलॉग बोलते हुए यह भी कहा था कि तेरा क्या होगा कालिया? इसी मामले को लेकर घमासान जारी है।