उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हत्या कर दी गई है. महिला नेता की हत्या करके हमलावर फरार हो गए हैं. नंदनी राजभर की हत्या से हड़कंप मच गया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर काफी गुस्सा है. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.
बता दें कि मृतका के परिजन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि जब तक पुलिस हत्यारों को नहीं पड़ल लेती, तब तक वह शव पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजेंगे. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक आर.के भारद्वाज आए और उन्होंने परिजनों से बात की.