आज सवेरे से दिल्ली-एनसीआर में हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई है।
इसके साथ ही साउथ एक्स पार्ट- 1 के कई घरों में पानी भर गया है। बारिश से जलभराव उतना ज्यादा हो गया है कि लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं
कई जगहों पर कारें पानी में डूबी दिख रही हैं। आईटीओ पर बारिश के कारण जाम के हालात हैं।
आईटीओ पर हर तरफ पानी है। मिंटो ब्रिज पर भी पानी भर गया है।
दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।