राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए देश की वीवीआईपी हस्तियों को न्योता भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में सुपर स्टार एक्टर रजनीकांत को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है।
बीजेपी नेता रा. अर्जुनमूर्ति ने सोशल मीडिया एक्स के ज़रिए तस्वीर शेयर करके यह जानकारी दी है। इसमें अभिनेता रजनीकांत को राम मंदिर का न्योता दिया जा रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी नेता ने तमिल भाषा में कैप्शन में लिखा गया है।
आपको बता दें कि राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। इसी महीने की 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी। ट्रस्ट के मुताबिक़ इस समारोह में लगभग चार हज़ार संतों को आमंत्रण भेजा गया है।