पाकिस्तान की कराची रहने वाली सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा और उनका परिवार इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) के रडार पर हैं। ATS सीमा, सचिन समेत इनसे जुड़े लोगों से मंगलवार को दूसरे दिन पूछताछ कर रही है।

इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर बॉलीवुड फिल्मों के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई के क्लब की है, जहां सीमा हैदर बतौर डांसर डांस करती थीं।

पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने सीमा हैदर को लेकर पिछले कई दिनों में कई वीडियो बनाए हैं। सीमा हैदर की सहेली, उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड, उनके डॉक्टर समेत कई ऐसे लोगों का इंटरव्यू पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने अपवे चैनल पर किए हैं।

अब पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने दावा किया है कि सीमा हैदर दुबई क्लब में डांसर थी। ट्विटर पर भी कई लोगों ने सीमा हैदर के डांस वीडियो को शेयर कर दावा किया है कि ये वीडियो सीमा के दुबई क्लब में डांस करने की है।

वायरल वीडियो में सीमा हैदर बॉलीवुड सॉन्ग ‘गले में लाल टाई और घर में एक चारपाई…’ पर डांस करते नजर आ रही है।

एक यूजर ने लिखा, ”सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान की PMLN पार्टी के नेता इरशाद अहमद खान का कहना है कि सीमा हैदर दुबई के मिर्ची क्लब में डांसर थीं। उसने उसे नाचते हुए देखा था।”

सैयद बासित अली ने अपने वीडियो में कहा, ” सीमा दुबई में क्लब में डांस करती थी। वो एक आम पाकिस्तानी लड़की बनकर दुबई में पहुंची थी, अब वो अपने शौहर के जरिए गई या किसी और के जरिए…। वो बात मायने नहीं रखती है। फिलहला उसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं था। वो एक दुबई में काफी सालों से डांसर है। जैसे भारत, नेपाल,बांग्लादेश हर जगह से लड़कियां वहां आती हैं।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights