UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अक्सर गोरखपुर से सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आते हैं. इसी क्रम में सीएम योगी ने एक बार फिर से बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली और लोगों से कहा कि वो उनसे कहेंगे कि एक दिन फ्री में अपनी फिल्म सबको दिखाएंगे.
दरअसल सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस कार्यक्रम में गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला भी मौजूद थे. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए रवि किशन को संबोधित करते हुए चुटकी ली.
गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली
मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा कि “रवि किशन की फिल्म देखें हैं..कितने लोग देखे है उनकी फिल्म.. इनमें से फ्री में कितने लोगों ने देखी है.. अब मैं उनसे बोलूंगा कि एक दिन फ्री में फिल्म दिखाएंगे…” उनकी इस बात पर बीजेपी सांसद रवि किशन मुस्कुरा उठे. वहीं सीएम योगी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दी. मुख्यमंत्री ने इसके आगे महंत रविदास को भी अनोखे अंदाज में संबोधित किया और उन्हें रवि किशन का प्रतिद्वंद्वी बताया.
ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने रवि किशन से मजाकिया अंदाज में बात की हो. इससे पहले अक्सर मंचों से वो उन्हें लेकर बातें कहते रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने एक सभा में केले का जिक्र करते हुए कहा कि “केले से चिप्स केले के रेशे से जूस और रेशे से कृत्रिम बाल भी बन रहे हैं. मैंने रवि किशन को बताया कि उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं वो केले के बाल पहनकर अलग-अलग किरदार निभा सकते हैं.”
रवि किशन ने सीएम योगी को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले रवि किशन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी के चुटकी लेने पर कहा था कि “वो ऐसा क्यों करते हैं मुझे भी समझ नहीं आता लेकिन उनका प्रेम है. ये एक अद्भुत सी लीला होती है. मुझे तो नहीं पता वो क्या है, शायद उनको पता होगा. लेकिन रचते वहीं है. मैं तो चुप बैठा रहता हूं वही हमको छेड़ते रहते हैं.”