सहारनपुर। नई दृष्टि नव युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने आज हकीकत नगर के धरना स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पुतला फूंक जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक आशा बहुओं के अधिकार उन्हें नहीं मिल जाते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संजय वालिया ने कहा कि आशाएं व संगनियांे अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करती हैं, उसके बावजूद उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त लाभों से भी वंचित किया जाता है। अधिकारी, कर्मचारी मिलकर सरकारी धन की बंदरबाट कर रहे है और आशाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। यदि अब भी नहीं चेते तो अधिकारियों को चुडियां पहनाने का कार्य भी किया जायेगा।
उन्होंने मांग की कि बी0सी0बी0एम0 , एमआईएस पोर्टल की धनराशि को आशाओं के खाते में शीघ्र दी जाए, सीएम प्रोत्साहन राशि के 1500 रू0 आशाओं को पिछले एक वर्ष से नही मिल रही है, उसे दिलाया जाये, शगुन किट के 400 रू0 जो आशाओं को दिये जाते हैं वह भी नहीं दिये जा रहे है, उसे दिलाया जाये,कुष्ठ रोगियों के सर्वे के जो 4000 रूपये आशाओं को नहीं दिये गये जिनकी बंदरबाट हो गयी है तुरन्त दिलाये जाये, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी को 1400 रूपये पिछले दो साल से न मिलना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2017 से लागू की गयी थी। पहले बच्चे पर 5000 रू0 तीन किश्तों में और दूसरी लडकी होने पर 6000 रूपये न दिया जाना, बड़े अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला को लाने नार्मल डिलीवरी में भी मरीज से 1600 रूपये लिये जाते हैं। ना देने पर प्रमाण पत्र रोक दिया जाता है। धरने पर आज मुख्य रूप से प्रधान प्रदीप, प्रधान जावेद, ललिता, सुषमा, आशा, सीमा, रहमानी सहित भारी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रही।