झारखंड की शांभवी जयसवाल ने भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं (सीआईएससीई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया है।
जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी इस उपलब्धि को हासिल करने वाली स्कूल की दूसरी छात्रा बनी हैं। शांभवी ने कहा, ‘‘मैं 99 प्रतिशत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन 100 प्रतिशत की कल्पना नहीं की थी।’’
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। चिकित्सक माता-पिता की बेटी शांभवी ने बिना किसी ट्यूशन के पढ़ाई की और प्रतिदिन छोटे लक्ष्य तय कर उन्हें पूरा किया। भविष्य में वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहती हैं।
रांची के सेक्रेड हार्ट स्कूल के सभी 149 छात्र 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पास हुए। विद्यालय की रिद्धि बर्नवाल 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं। परीक्षा में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 99.45 और छात्रों का 98.64 रहा।