गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव खिन्दौडा में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई. इसके बाद ये बवाल इतना बढ़ा कि गांव में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया. दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में 10 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मंगलवार को रईसउद्दीन उनकी गली में आया और गाली गलौज करने लगा. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में डंडे और पत्थर चलने लगे. पथराव की वजह से गांव में भगदड़ की स्थिति बन गई. इसकी सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए.
दो समुदायों के बीच हुए इस झगड़े मे एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ दंगे फसाद की धाराओं में रिपोर्ट को थाने में दर्ज किया है. इसके साथ ही दोनों तरफ के दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गांव मे जाकर छानबीन शुरू की तो मामला दो समुदाय से जुडा होने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को वहां बुलाया गया.
इसके बाद दोनों तरफ की घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों पक्षों के लोगों का उपचार चल रहा है. हमले में एक पक्ष के मंजू कोमल बबीता सहित आठ लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष रहीसुद्दीन की तरफ से भी चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मामला 50 रुपये के लेन देन से जुड़ा है. जिसके कारण पूरा झगड़ा फसाद हुआ है.