बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की कोशिश मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने अब इस मामले में अपनी चार्जशीट दायर कर दी है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ यह चार्जशीट दायर की है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी सलमान खान की हत्या के लिए एके-47, एके-92, एम-16 राइफल्स पाकिस्तान से खरीदने की तैयारी कर रहे थे। ये लोग जिगना पिस्टल को खरीदने की फिराक में थे, जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।
नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की हत्या करने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ऐसे में पुलिस इन तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।
जिस तरह से मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में तमाम हथियार खरीदने की योजना की बात कही है, उससे साफ है कि लॉरेंश गैंग सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर सलमान खान की हत्या की साजिश रह रहा था। इस पूरे मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
मथुरा में तेज बारिश से भरभराकर गिरी 3 साल पहले बनी पानी की बड़ी टंकी, 2 की मौत,10 घायल
पुलिस की खुफिया जांच में संदिग्ध मोबाइल की जांच की गई, फोन के टॉवर की लोकेशन के आधार पर मामले की जांच की जा गई। चार्जशीट के अनुसार सलमान खान पर यह हमला उस वक्त होने वाला था जब वह पनवेल फार्महाउस से निकलने वाले थे।
पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमे लॉरेंस गैंग के सभी 5 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमे आरोपियों ने किस तरह से बचकर भागने की कोशिश की थी, उसका पूरा रूट भी शामिल किया गया है। जिन पांच आरोपियों के नाम इस चार्जशीट में हैं, वो अजय कश्यप, महमूद खान, रिजवान हसन, दीपक हवा सिंह, गौतम भाटिया हैं।
जांच में बात भी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी है। आरोपियों ने पूरी साजिश के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया, जिसमे 15-16 लोग शामिल थे। पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान की है जोकि आरोपियों को AK-47. MI16, M5 की सप्लाई करने वाले थे।