बीते दिनों शुक्रवार को शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी का संगीत फंक्शन रखा गया था। जिसमें अभिनेता के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। एक्टर की फैमिली ने इस दौरान खूब डांस किया। खुद शारवानंद भी अपनी हल्दी सेरेमनी में स्टेज पर कुछ लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए। इस बीच अपने करीबी दोस्त की खुशी में शरीक होने के लिए राम चरण भी पहुंचे।
बता दें कि एक्टर शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी की सगाई इसी साल जनवरी के महीने में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने करीब 6 महीने रुककर ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारी की। हालांकि सगाई के 5 महीनों तक जब शादी को लेकर कुछ अपडेट सामने नहीं आया तब ये रिपोर्ट्स हवा में तैरने लगी थीं। इन रिपोर्ट्स का खंडन कर फिल्म स्टार की टीम ने साफ किया था कि एक्टर अपनी शादी से पहले वर्क कमिटमेंट्स पूरा करना चाहते हैं। इस वजह से ही शादी में देरी हो रही है।