सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जनपद सहारनपुर में लगातार पकड़े जा रहे है रिश्वतखोर कर्मचारी , वही चकबंदी विभाग में फैले भ्रष्टाचार की वजह से किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा वही आज बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन की टीम में शामिल प्रभारी सुभाष सिंह, दिनेश कुमार, उषा तोमर आदि ने नकुड में सहायक चकबंदी अधिकारी देवेंद्र शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान नूर मोहम्मद से उसकी जमीन नापने की एवज में दस हजार की रिश्वत मांगी गई थीं, जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम से कर दी, एंटी करप्शन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, पीड़ित किसान कुंडा कला गांव का रहने वाला है, एंटी करप्शन की टीम ने घेराबंदी कर सहायक चकबंदी अधिकारी को नकुड के मोहल्ला बंजारान स्थित चकबंदी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।