फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर जिस जगह को चुना गया था उसे फूलों से सजाया गया है। इसी वैन्यू से सलमान अपनी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया। वेन्यू के बाहर इक्ट्ठा हुए लोगों ने ट्रेलर के रिलीज से पहले सलमान खान के नाम को बार-बार चिल्लाना शुरु कर दिया थे। जिससे सल्लू मियां के लिए फैंस की दीवांगी साफ देखने को मिली। बहरहाल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है।
ट्रेलर की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही स्पेशल सॉन्ग येंतम्मा रिलीज हुआ। इस सॉन्ग पर फैंस जबरदस्त प्यार लुटाया। गाने में सलमान खान धोती उठाकर डांस करते नजर आए। इस गाने की खास बात ये थी कि इसमें साउथ सुपरस्टार राम चरण ने स्पेशल एंट्री दी थी। हालांकि, गाने को लेकर विवाद खड़ा होता भी दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था ‘ये काफी मजाक उड़ाने वाला और हमारी साउथ इंडियन कल्चर का अपमान करने वाला है। ये लुंगी नहीं है, यह धोती है। एक क्लासिकल पहनावा है।’ बहरहाल, किसी का भाई किसी की जान के अलावा सलमान की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो वो ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। इस फिल्में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है।