मुजफ्फरनगर। संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा और राकेश शर्मा ने आज देर शाम शिव चौक पर भगवान आशुतोष की आरती की और जीत का आशीर्वाद मांगा। गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा व उनके पति राकेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक दी है।

भाजपा के गढ़ नईमंडी में भी समर्थन मिलने से गठबंधन समर्थक गदगद है। सपा ने वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ने कहा कि सर्व समाज के समर्थन का वो जिंदगी भर कर्ज नहीं उतार पाएंगे। नगर पालिका का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही सपा, रालोद और असपा के समर्थक गठबंधन उम्मीदवार लवली शर्मा को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुट गए।

नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क के साथ कार्यकर्ताओं ने वोट की पर्ची घर घर पहुंचाने का काम तेज कर दिया है। सपा नेता राकेश शर्मा और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार लवली शर्मा ने सयुक्त रूप से नई मंडी, बिंदल बाजार होते हुए मंडी के सभी बाजारों में भ्रमण किया। लोगों ने स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद दोनों ने संयुक्त रूप से शिव चौक पर भगवान शिव के दरबार में मत्था टेककर संध्या आरती में भाग लिया। इससे पहले लवली शर्मा ने सुबह कमलनगर, कूकडा, शिवपुरी, द्वारकापुरी, अमित विहार और शाम को रामपुरी जनकपुरी डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर शहर का विकास कराया जाएगा। प्रत्याशी पति व सपा नेता राकेश शर्मा ने बीबीपुर व विभिन्न स्थानों पर बैठक की। देर रात तक जनसंपर्क  जारी रहा। शर्मा ने कहा कि उन्हें सर्व समाज का  समर्थन मिल रहा है। इसलिए उनकी जीत संभव है। वो लंबे समय से समाज सेवा में जुटे है। उन पर एक भी दाग नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights