सरधना के गांव पोहल्ली में शक के चलते युवक ने अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया। मरणासन्न हालत में बेड में बंद कर मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों ने आरोपी को पकड़ मंगलवार को पुलिस को सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव का रहने वाला शौकीन अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक रखता था, जिस कारण रविवार को देर रात शौकीन ने अपनी पत्नी के ऊपर हथौड़े से वार करते हुए उसे गंभीर घायल कर दिया। फिर पत्नी को मरा समझकर बेड में बंद किया और फरार हो गया। बच्चों ने यह घटना देखी तो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को सूचना दी।
जिस पर वहां आए पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बेड से निकालकर घायल को अस्पताल भर्ती कराया। वहीं अचानक अस्पताल पहुंचे आरोपी शौकीन को परिजनों ने दबोच लिया। पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मंगलवार 3:00 बजे जानलेवा हमले के आरोप में शौकीन को जेल भेज दिया है। हमले में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।