भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। जहां उनका किसान यूनियन के सदस्यों ने जगह-जगह पर फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पटेल चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद वह कृषि विभाग के सभागार हाल में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि सरकार बेलगाम हो रही है। सरकारों को कॉरपोरेट कंपनियां चला रही हैं। सरकार देश में यूरोपियन और यूएसए कल्चर सरकार लाना चाहती है। किसानों को भ्रमित करने के लिए चुनाव आते ही नए-नए संगठन बनाने की सरकार पॉलिसी ला रही है। बुंदेलखंड का अगर विकास करना है तो बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन करना होगा।

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर जाट समाज के नाराज होने पर उन्होंने कहा कि कोई भी जाट नाराज नहीं है। संविधान में किसी भी जाति की मिमिक्री करना नहीं दिया गया है। मिमिक्री जाति के आधार पर नहीं होती है। मिमिक्री किसी भी व्यक्ति की की जा सकती है। अगर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री हुई है तो उसके लिए कानून है और कानून अपना काम करेगा। एक जाति को टारगेट लेकर यह  काम करना गलत है। सरकार उस जाति में वोट तलाश कर रही है। इसका मतलब राष्ट्रपति से कितना वोट मिल सकता हैं। वह काम सरकार कर रही है। संविधान में तो सभी जाति की कर सकते हैं। ऐसे ही जाट समाज की भी कर ली होगी।

राकेश टिकैत ने ओलंपिक खिलाड़ियों के सन्यास लेने के मामले में कहा कि ओलंपिक खेल के खिलाड़ियों का पूरे 6 महीने आंदोलन चला है उसकी कोई जांच नहीं हुई क्योंकि वह सरकार के लोग थे जिन पर आरोप लगा था। जो लड़कियों ने कहा वह बिल्कुल हकीकत होगा उसकी जांच होना चाहिए, उन्हें न्याय नहीं मिला इसलिए उन्होंने अपने पद से संन्यास ले लिया। उनके जो पदक थे प्रधानमंत्री के घर के बाहर उन्होंने नाराज होकर रख दिया।

खिलाड़ियों द्वारा राजनीति किया जा रहा है के सवाल पर कहा कि राजनीतिकरण तो सरकार करती है वही इसके लिए जिम्मेदार है। अगर किसी पर एलिगेशन लगा है तो उसकी जांच कराना चाहिए लेकिन आप करोगे नहीं। जब वोट चाहिए तो आप वोट में जातियों को नहीं छोड़ेंगे, राष्ट्रपति जी को नहीं छोड़ेंगे, धार्मिक मुद्दों को नहीं छोड़ेंगे, भगवान श्रीराम जी को नहीं छोड़ेंगे। एक अभियान ही चला लो अगर भगवान श्रीराम जी की योजना चल रही है तो देश में कर्ज मुक्त किसान, नशा मुक्त भगवान श्रीराम उसके जो कॉरिडोर बन रहे है जहां-जहां उस  क्षेत्र को नशा मुक्त कर दो नशा मुक्त अयोध्या और जहां से भगवान श्रीराम निकले हैं उस  क्षेत्र का एक कॉरिडोर बना दो कि ना वहां नशा बिकेगा, ना उसका उपयोग करेगा, ना ही कोई नशा करके मंदिर में जाएगा। कर्ज मुक्त किसान और नशा मुक्त भगवान यह अभियान तो चलाओ।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights