बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वक्फ संशोधन कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया और इसे पसमांदा समाज के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। चौधरी ने बिहार पसमांदा फाउंडेशन के गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में वक्फ संशोधन कानून के लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया और इसे पसमांदा समाज के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘पीएम मोदी ने वर्षों से उपेक्षित पसमांदा समाज को न्याय और अधिकार देने का कार्य किया है। वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए जो विधेयक लाया गया है, वह एक क्रांतिकारी पहल है, जिससे लाखों पसमांदा भाइयों और बहनों को लाभ मिलेगा।” इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से पसमांदा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी इस बात का प्रमाण थी कि यह समाज अब अपने हक और अधिकारों के लिए जागरूक हो चुका है और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित दिखाई देता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल तथा बिहार के मंत्री जनक राम भी उपस्थित थे। नेताओं ने भी अपने संबोधन में पसमांदा समाज को प्रधानमंत्री की योजनाओं से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।