-पडोसी राज्य उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर की लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के कार्यों की हो रही चर्चा
मुजफ्फरनगर। क्रांतिकारी शालू सैनी के कार्यों की गाथा पडोसी राज्यों में भी गाई जा रही हैं। यूं तो समाज सेवा हर कोई कर रहा हैं, मगर निस्वार्थ भाव एवं लग्न से किये जा रहे कार्यों की गाथा अक्सर दूर तक गाई जाती हैं। हरिद्वार की तहसील रुड़की में श्री शिव शक्ति ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक आचार्य रमेश सेमवाल महाराज ने क्रांतिकारी शालू सैनी के कार्यों से प्रभावित होकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने क्रांतिकारी शालू सैनी का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप जैसा कार्य इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता। साथ ही कहा कि ईश्वर सबसे अधिक उन व्यक्तियों को प्रिय समझता है, जो उसके प्राणियों की सेवा करता है। उनके जीवन के साथ-साथ मृत्यु के पश्चात भी उनके लिए सत्कर्म करता है। आचार्य रमेश सेमवाल ने मुजफ्फरनगर से आई वरिष्ठ समाजसेवी क्रांतिकारी शालू सैनी का अभिनंदन करते हुए कहा कि शालू सैनी एक ऐसा महान पुण्य कार्य को अंजाम दे रही है, जो बड़े-बड़े धर्माचार्य या नेता भी अंजाम नहीं दे सकते वह लावारिस व अनाथ मृतकों के अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी अस्थियों को एकत्रित कर उनको हरिद्वार लाकर गंगा में प्रवाहित करती है। मुझे विश्वास है कि तमाम मृतक आत्माएं शालू सैनी के लिए प्रार्थनारत होगी। शालू सैनी एक ऐसी सोच का नाम है जो समाज में शोषित, पीड़ित व अपेक्षित लोगों की आवाज बनकर हमारे सामने आ रही है जिसके बाद इमरान देशभक्त ने क्रान्तिकारी शालू सैनी का अभिनंदन और स्वागत किया।