जर्मन मंत्री भारत के ‘डिजिटल इंडिया’ के मुरीद होते हुए नजर आए हैं। रविवार को जर्मन दूतावास ने भारत के बढ़ते डिजिटल पेमेंट मॉडल की जमकर तारीफ की।

इतनी ही नहीं भारत में जर्मन दूतावास ने देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए इसे भारत की सफलता की कहानियों में से एक बताया।

दरअसल, जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग (Volker Wissing) ने भारत में भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल किया और इस अनुभव से वो काफी रोमांचित हुए।

German Embassy India ने एक्स (ट्विटर) पर जर्मन मंत्री की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है। UPI हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। लाखों भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं।

One of India’s success story is digital infrastructure. UPI enables everybody to make transactions in seconds. Millions of Indians use it. Federal Minister for Digital and Transport @Wissing was able to experience the simplicity of UPI payments first hand and is very fascinated! pic.twitter.com/I57P8snF0C

— German Embassy India (@GermanyinIndia) August 20, 2023

बता दें कि जर्मनी के संघीय डिजिटल मंत्री वोल्कर विसिंग सब्जी की एक दुकान पर खरीददारी करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल से पेमेंट करते किया, जिससे वह काफी प्रभावित हुए। पोस्ट में बताया गया कि जर्मन मंत्री ने खुद यूपीआई भुगतान की सरलता का अनुभव किया और वे बेहद रोमांचित हैं।

गौरतलब है कि जी-20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के संघीय डिजिटल मंत्री वोल्कर विसिंग 18 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां अगले दिन 19 अगस्त को उन्होंने जी-20 डिजिटल मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लिया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights