उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दौरान उस समय पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचतंत्र की कहानी सुनाकर समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया। दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचतंत्र की एक कहानी सुना कर सपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में सपा का खटाखट, खटाखट, खटाखट, एक लाख का बॉन्ड कहां गया। इसीलिए यहां से ‘शिवपालजी’ भाग गए। सीएम योगी की इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
इसके बाद उन्होंने सपा नेता शिवपाल सिंह की सीट की ओर देखते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने जनता को बड़े सुनहरे सपने दिखाए। वो सपने कब पूरे होंगे। अब 2027 में खटाखट नहीं, सफाचट होगा। इसका जवाब देने से बचने के लिए शिवपाल जी यहां से भाग गए। सीएम योगी की इस बात से पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।