शाही जमा मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बयान दिया है।
संभल में पथराव की घटना पर संभल के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि ‘प्रदेश में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी। फिलहाल वहां माहौल शांतिपूर्ण है, बाजारों में दुकानें भी खुली हैं।
संभल में पथराव की घटना पर यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि ‘योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इसके पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। न्याय दिलाना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ऐसा हुआ है कि पुलिस दोहरे हथियार रखती हो योगी सरकार में ऐसा नहीं है।
मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि किसी को धमकाकर कोरे काग़ज़ पर अंगूठा लगवाना भी गुनाह है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय तत्काल संज्ञान ले और दोषी शासन-प्रशासन के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई करके, इस घटना के लिए ज़िम्मेदार सभी को सज़ा दे। न्याय का मान न्यायालय ही सुनिश्चित करेगा।
इसके साथ ही योगी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इन दंगाइयों से ही की जाएगी।