तमिलनाडु के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए पिछले बयान पर मचा सियासी हंगामा अभी थमा भी नहीं है, कि उन्होंने फिर से नया बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि सनातन धर्म को अब खत्म कर देने की जरूरत है, और हम मानते हैं कि जन्म से सभी समान हैं। दरअसल उदयनिधि ने ये बयान तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि की उस टिप्पणी के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक और जातिगत भेदभाव है।
रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गवर्नर आरएन रवि ने कहा कि तमिलनाडु में सामाजिक भेदभाव आज भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है। वहीं, इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने उदयनिधि स्टालिन से बात की तो उन्होंने कहा, ‘हम भी तो वही बोल रहे हैं, जो गर्वनर ने कहा। और, यही वजह है कि हम लगातार इस बात को कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। हम भी जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठा रहे हैं और हमारा कहना है कि जन्म से सभी लोग समान हैं। जाति के आधार पर चाहे जहां भी भेदभाव हो, वो गलत है।’
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को तमिलनाडु के गर्वनर आरएन रवि ने कहा था कि समाज में जो जाति के आधार पर भेदभाव मौजूद है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमारे भाइयों और बहनों का एक बड़ा हिस्सा है, जिसके साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता, उनके साथ छुआछूत की जाती है। ये सब बहुत ही दर्दनाक है और समाज में इसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए। हिंदू धर्म इसकी इजाजत कभी नहीं देता। हिंदू धर्म समानता का संदेश देता है, सभी को बराबर मानता है।’