सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का एक वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार। मामला है दिनाँक 24.04.2024 का जहां वादी ईश्वरपाल पुत्र मामराज नि० चान्दनपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर द्वारा नीशू शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा नि० प्रकाश लोक मुर्गा फार्म के बराबर गली लेबर कालौनी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर व कर्ण पुत्र राकेश नि० लक्कड माजरा सर्किट हाउस थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर द्वारा वादी के पुत्र विपिन के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर झगडा कर गॉली गलौच कर जान से मारने की नियत से गोली मारने को लेकर मामला थाना सदर स्थानीय पर पंजीकृत कराया था। जिसमे अभि० नीशू शर्मा उपरोक्त को पुलिस द्वारा दिनांक 21.4.2024 को मय एक CMP कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।जिसके आधार पर अभियोग में धारा 3/25/27 ए एक्ट की वृद्धि की जा चुकी है। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक अभियुक्त कर्ण पुत्र राकेश नि० लक्कड माजरा सर्किट हाउस थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को मय दो पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण पूछताछ का पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण पुत्र राकेश नि० लक्कड माजरा सर्किट हाउस थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर ने बताया कि दिनांक 21.4.2024 को मैं अपने दोस्त से यह स्कूटी मागकर लाया था तथा उसी दिन नीशू शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा नि० प्रकाश लोक मुर्गा फार्म के बराबर गली लेबर कालौनी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर मेरे घर के पास मिला था और उसने बताया कि मुझे कोई गाली देकर चला गया है तुझे मेरे साथ JV JAIN COLLEGE तक स्कूटी लेकर चलना है नीशू पण्डित के पास दो पिस्टल व एक तमन्चा था नीशू पण्डित ने एक पिस्टल मुझे दे दी थी व एक पिस्टल व एक तमन्चा नीशू के पास था नीशू पण्डित ने कहा था कि मेरे दोनो हाथो मे अस्लाह होगे जब जरूरत पडेगी तो तुम पिस्टल लोड कर देना हम दोनो JV JAIN COLLEGE पर पहुँचे तो वहाँ दो लडके मिले जिन्हे नीशू पण्डित जानता था जिनकी नीशू पण्डित से कहा सुनी होने लगी कहा सुनी को बढता देख नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे ली पिस्टल को मुझसे लोड करने के लिये कहा तो मैने पिस्टल लोड कर नीशू पण्डित को दे दी। नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे लिये तमन्चे से विपिन उर्फ बन्टी नाम के लडके के उपर फायर कर दिया जिससे उसके पेट में गोली लग गई हम दोनो स्कूटी से मौके से भाग गये बाद मे रास्ते में नीशू ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्टल भी मुझे दे दी और कहा कि मुझे मोहन पाड्ये अस्पताल के पास छोड दे और दोनो पिस्टलो को अपने पास छोड देना जो पिस्टल आज मुझ से बरामद हुई है यह वही दोनो पिस्टल है।

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम-

संतोष कुमार त्यागी थाना सदर बाजार प्रभारी जनपद सहारनपुर,
शंशाक गिरी थाना सदर बाजार आवास विकास चौकी इंचार्ज सहारनपुर,
है0का0 सचिन चौधरी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर,
है0का0 सचिन शर्मा थाना सदर बाजार सहारनपुर,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights