सचिन की शादी फरवरी में होनी थी, अविवाहित होने के कारण परिवार में तय होगा कि उनके बदले में किसे नौकरी दी जाए। एसपी ने बताया कि परिवार की रजामंदी के बाद ही नौकरी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जांबाज सचिन राठी के परिवार को मदद मुहैया कराने का काम शुरू हो चला है। पीड़ित परिजनों को अलग-अलग मदों से 1.35 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जानी है। इनमें 50 लाख रुपए सरकार की ओर से मिलेगा जबकि 85 लाख रुपये विभागीय बीमा की मदद से दी जाएगी।
खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में है। बैंक के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें यह रकम जारी करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने को कहा गया है। इसके अलावा जो भी मुमकिन मदद होगी, उसे परिवार को मुहैया कराया जाएगा।
इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। ऐसे में पूरा महकमा सचिन राठी के परिवार के साथ है। उसके परिवार को जल्द से जल्द मदद की रकम मिल जाए इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।