गागलहेडी। एसपी देहात सागर जेन सहरानपुर व सीओ सदर अभितेज ने प्रेस वार्ता में खुलासा कर बताया कि, थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया व पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में किया लूट की घटना का खुलाशा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा लूट की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना प्रभारी गागलहेडी को निर्देशित किया गया। दिनांक 04.07.2023 को मात्र 24 घंटे में उपरोक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर लुटेरे शहजाद उर्फ बिल्ला पुत्र सईद निवासी ग्राम हरियाबांस थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर, आशिक पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम जिवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को लूटे गये 2 लाख 36 हजार रुपये व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 स्पलैंडर मोटरसाइकिल व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस सहित बलियाखेड़ी रेलवे पुल के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में तीसरे अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बेबडी थाना लैन्सडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) को आज दिनांक 05.07.23 को चौरा देव गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
वही गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ बिल्ला ने पूछताछ पर बताया कि मैं राशिद (वादी) का सगा भाई हूँ। मैंने अपने साले आशिक व उसके दोस्त जितेन्द्र सिंह, जो भगवानपुर (हरिद्वार) में फैक्टरी में एक साथ काम करते थे। हम तीनो ने राशिद से लूट की योजना बनायी। दिनांक 03.07.2023 को जब राशिद यमुनानगर से लकड़ी बेचकर ट्रैक्टर से वापस अपने घर आ रहा था। राशिद के पास कैश था, जिसकी हमे जानकारी थी। हम तीनों ने यमुनानगर से ही मोटरसाइकिल पर राशिद का पीछा करना शुरू कर दिया। रात्रि में मौका देखकर कोलकी टोल के पास गागलहेडी कट पर ट्रैक्टर के आगे मोटरसाइकिल लगाकर ट्रैक्टर को रोक लिया तथा राशिद से 02 लाख 36 हजार रुपये लूट लिये और वहाँ से भाग गये आशिक के मुंह से कपडा हट गया था जिस कारण राशिद ने आशिक को पहचान लिया था।