प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र की रणनीति को लेकर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विचार-विमर्श किया है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में लोक सभा में उपनेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य सभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी , नितिन गडकरी , निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर सहित अन्य कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।
मणिपुर पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण पिछले सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो पाया था। इस सप्ताह भी फिलहाल सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अडिग नजर आ रहे हैं।