संसद में हंगामे के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक कल शाम छह बजे पवार के आवास पर होगी। विपक्षी दलों की यह बैठक ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि मैं उन सभी फ्लोर नेताओं को आमनंत्रित करता हूं जिसे ईवीएम की विश्वनीयता पर संदेह है।