DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी की 4 छात्राओं ने कीर्तिमान रचते हुए संयुक्त राष्ट्र की विशेष सभा में प्रतिभाग के लिए आयोजित कॉम्पिटीशन के फाइनल में जगह बनाई है। 22 अप्रैल को होने वाले फाइनल में इन छात्राओं को UNO की जनरल असेंबली में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़ने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने देश भर के ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए ‘पारंपरिक ज्ञान से पर्यावरण को कैसे सुरक्षित करें’? सब्जेक्ट पर प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें DDU के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में यूनिवर्सिटी से भी 9 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभाग करने वाली भूगोल विभाग की 4 छात्राओं की टीम ने लगातार 4 राउंड में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। अब अगर फाइनल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें UNO की ओर से साल 2025 में आयोजित विशेष सभा में प्रतिभाग का मौका मिलेगा।
फाइनल में पहुंचने वाली छात्राओं की टीम में श्रीदात्री हाइट, नेहा गुप्ता, दुर्गाजली जायसवाल और श्रेया मालवीय शामिल हैं। डॉ. स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत और निरंतरता से इन छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है।
यह प्रतियोगिता स्नातक अनुसंधान योग्यता के माध्यम से विज्ञान व सामाजिक विज्ञान छात्रों के बीच अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करने की संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष पहल है। यह पहल दुनिया के सभी छात्रों को स्थानीय और स्वदेशी अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल करना चाहती है।
अनुसंधान परियोजना के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों की अंतिम शोध प्रस्तुतियां पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल को होगी। डॉ. स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में यह टीम बीते 6 महीने से काम कर रही है। DDU ने पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights