उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को एक बार फिर विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए।
सुहैल ने इससे पहले छह मई को संभल कोतवाली थाने में एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। पिछले साल 24 नवंबर को संभल शहर के कोर्ट गर्वी इलाके में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा से संबंधित मामले में सुहैल इकबाल के साथ-साथ संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी आरोपी हैं।
हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद उस जगह पर बनी है जहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। सुहैल ने संवाददाताओं से कहा, एसआईटी ने मुझे आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है और मैं पूरा सहयोग करने आया हूं। वे जो भी पूछेंगे, मैं उसका जवाब दूंगा। दो दिन पहले भी मुझसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी और मैंने एसआईटी को अपना पूरा सहयोग दिया था। जब भी वे मुझे बुलाएंगे, मैं हाजिर होकर जांच में सहयोग करूंगा।
छह मई को एसआईटी ने सुहैल इकबाल से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दूसरे दौर के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी तथापुलिसकर्मियों समेत कई लोग जख्मी हो गए थे। एसआईटी इस घटना की जांच कर रही है।