यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद से लगातार मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसकी जामच को लेकर प्रदेष सरकार पर तमाम सवालिया निशान लग रहे थे। विपक्ष भी इसे लेकर जांच की मांग कर रहा था। इसी के चलते संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच टीम संभल पहुंची है। टीम उस जगह का दौरा कर रही है, जहां हिंसा हुई थी। बता दें कि जांच समिति के साथ डीएम और एसपी भी हिंसाग्रस्त इलाके में मुआयना कर रहे हैं।
संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी। जिसे लेकर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए शाही जामा मस्जिद में दाखिल हुए हैं।