पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जिस तरह से महिलाओं ने अपना साहस दिखाया उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। पीएम ने कहा कि सबसे मैं संदेशखाली की उन सभी बहनों का चरणस्पर्श करता हूं।

इन महिलाओं ने इतनी हिम्मत दिखाई, व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की चिंता नहीं की, क्या परिणाम होगा इसकी चिंता नहीं की। इतने बड़े षड़यंत्र को उन लोगों ने उजागर किया।

पीएम मोदी ने कहा कि हमनें दो दिशाओं में काम किया है। एक नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून बनाया। रेप के मामले में फांसी की सजा की दिशा में हम लोग गए हैं। महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की, 3 करो़ड़ लखपति दीदी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। घर की मालकिन महिलाओं को बनाया।

लालकिले से मेरा पहला भाषण था, मैंने पूछा बेटी अगर शाम को आने से देर हो जाए तो पूरा परिवार पूछता है कहां गई थी, क्यों देर से आई, क्या कर रही थी। लेकिन बेटा अगर रात को 11 बजे भी आए तो बाप पूछता है कि बेटा खाना खाया। हमें अपनी सोच में यह बदलाव लाना जरूरी है। मैं यह कोशिश कर रहा हूं।

बंगाल की बहनों के मन में जो असुरक्षा का भाव है, यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उस दिशा में कानून का उपयोग, स्टेट गवर्नमेंट को समझाकर या सीधे अधिकारियों से बात करके, कोई ना कोई हल ढूंढ़ना होगा।

कोलकाता हाई कोर्ट ने ओबीसी पर जो आदेश दिया उसपर पीएम ने कहा कि यह किसी के विरोध में नहीं है। भारत के संविधान सभा ने आरक्षण किसे मिले इसकी चर्चा की थी। सबने सहमति से तय किया कि धर्म के आधार पर एक बार देश बंट गया।

अब धर्म के आधार पर देश के टुकड़े नहीं होने चाहिए। इन लोगों ने क्या किया मुसलमानों को वोट बैंक के लिए आरक्षण दिया। कर्नाटक, आंध्र ने किया। लेकिन कोर्ट ने मना कर दिया कि ये नहीं हो सकता है।

इसके बाद इन लोगों ने पिछले दरवाजे से रातों-रात मुस्लिम समाज के लोगों को ओबीसी बना दिया और ओबीसी का जो हक था उसे लूट लिया, डाका डाल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बौखलाकर अदालत और कोर्ट को गाली दे रहे हैं, यह शोभा नहीं देता है।

पश्चिम बंगाल ने पूरे देश को नेतृत्व दिया था, देश की इकोनॉमी को बंगाल ड्राइव करता था। कोलकातार को लेकर अंग्रेजों ने भी मुंह में पानी छोड़ दिया था। यहां के लोगों में अपार सामर्थ्य है। लेकिन निवेशक यहां से भाग गए, पहले लाल झंडे वालों ने बर्बाद कर दिया हर दिन हड़ताल। इन लोगों ने ऐसी शुरुआत की कि कोई निवेशक नहीं आए।

टीएमसी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले आपने निवेशकों को भगाया और अब इन्वेस्टर्स समिट का नाटक कर रही हैं। यूपी में जहां लोग पहले आने से लोग डरते थे, वहां अब निवेशकों की कतार लग गई है।

टीएमसी ने जिस तरह से पीएम मोदी को बाहरी बताया उसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि शायद कुछ लोगों की इतनी बैंक्रप्सी है कि वो पॉलिटिकल नैरेटिव बना नहीं पा रहे हैं। विचारधारा पर, विजन पर, विकास के कार्यक्रम पर कोई बात करें तो उसका कोई मूल्य हो।

जब यह नहीं होता है तो ऐसी बातें करनी पड़ती है जो किसीभी देशवासी को अपमानित करती है। उनको अंदाज नहीं है कि इसका नुकसान देश में बंगाली समाज को होती है। हम वसुधैव कुटुंबकम वाले हैं, पूरे विश्व को परिवार मानते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights