श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद को लेकर मथुरा की अदालत में दायर एक वाद के पक्षकार को कथित तौर पर पाकिस्तान से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पांडेय ने सोशल मीडिया के माध्यम से गृह विभाग के प्रमुख सचिव को सूचित किया है कि मुझे पाकिस्तान के कुछ युवकों द्वारा विभिन्न प्रकार से हत्या की धमकी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर उन्हें एडमिन से हटा दिया गया है तथा सोशल मीडिया पर उनकी वर्षों की मेहनत हो बेकार हो गई है।
पांडेय ने ‘एक्स’ पर की गई इस शिकायत में प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव और मथुरा के एसएसपीको टैग किया है। पांडेय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों से मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।