एमपी में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे हैं, राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के भाषणों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीजेपी की ओर से जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान अपना किला बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मोर्चा संभाल रखा है। सीएम शिवराजसिंह ने प्रदेश के नीमच में कमलनाथ पर अनोखे अंदाज में राजनैतिक प्रहार किया। बाद में कमलनाथ ने भी अपने अंदाज में उन्हें जवाब दिया।
इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर सियासी हमला बोला। सीएम ने अनोखे अंदाज में कहा- ऐ कमलनाथ, जब तेरी पार्टी की सरकार थी, तब सड़कों में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़कें हैं कि गड्ढमगड्ढा है। गड्ढों में सड़कें ढूंढऩा पड़ती थी। सड़कों का अता-पता नहीं था। दादा, और मुझसे बात कर रहा है।