सावन के पावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस मौके पर दिल्ली सरकार ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली भर में करीब 200 कांवड़ शिविर लगा रही है। साथ ही पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिले में कांवड़ियों के एंट्री प्वांइट बनाए जा रहे हैं। इन तीनों जिलों में कांवड़ियों के लिए 85 शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे शिवभक्तों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो।
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी कांवड़िए को कोई दिक्कत नहीं हो इस पर जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली भर में कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए कांवड़ कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिवभक्तों के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
राजस्व मंत्री आतिशी ने बताया कि कांवड़ियों के लिए बनाए गए शिविर कैंप में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मौजूद कराई गई हैं। मंत्री ने बताया कि इस बाबत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरुरी कदम सुनिश्चित किए जाएं।
#Delhi Government is making arrangements of around 200 #Kanwar camps for Kanwariyas this year. These camps are being set up throughout Delhi. pic.twitter.com/Ky1GPfE5cU
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) July 4, 2023
मंत्री ने आगे बताया कि सावन के इस पावन महीने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा, सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने पाए। उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शहादरा जिलें दिल्ली में कांवड़ियों के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए गए है।
उन्होंने कहा कि इन जगहों पर सबसे ज्यादा 85 शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने बाद भी भीड़ का आसानी से प्रबंधन हो सके। कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा गया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस को जोड़ा गया है। अस्पतालों को कांवड़िये के इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
Delhi traffic police’s elaborate plan ahead for Kanwar Yatra
Every year, during the Hindu lunar month of Shravan, devotees travel on–foot from GauMukh, Gangotri Dham and Haridwar to offer holy Ganga water at Shi.#Delhi pic.twitter.com/z52X8OiHBd— #किसान_की_बेटी💫 (@mtbr4091) July 4, 2023
गौरतलब है कि हर साल सावन के महीने में लाखों की तादात में शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए कांवड़िया लेकर जाते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह पर कांवड़ शिविर लगाती है। जिससे कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो। यहां उनके रुकने और आराम करने के लिए हर जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाती है। इस साल भी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगभग 200 कांवड़ शिविर लगवा रही है, जो पिछले साल की तुलना में 2 दर्जन अधिक है।