जानसठ। शासन के निर्देशानुसार पुलिस-प्रशासन ने जगह-जगह गणमान्य व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकें की , तथा पुलिस ने बैठक के माध्यम से अपील भी की कुर्बानी के समय कोई भी कुर्बानी खुले में नहीं होंगी। इसी कड़ीके चलतें थाना क्षेत्र गांव कटक में कुछ लोगों द्वारा खुले में कुर्बानी की जा रही थी जिसकी सूचना थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी प्रभारी को मिली कि कुछ लोग खुले में पशु की कुर्बानी कर रहे हैं तत्काल कव्वाल चौंकी प्रभारी सत्यवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मात्र समझने का प्रयास किया बताया गया कि जो लोग पशू की कुर्बानी खुले में कर रहे वे लोग किसान यूनियन तोमर से जुड़े बताए जा रहे हैं इसी बीच किसान यूनियन तोमर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी भी सूचना मिलते ही थाने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे वही देखते हीं देखते भारतीय किसान यूनियन तोमर के लोग के लोग भारी संख्या में इकट्ठा होंने शुरू हो गये तथा किसान यूनियन तोमर जिन्दा बाद के नारे लगाने लगे और कव्वाल चौकी प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे हालांकि थाना अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझने में बड़ी हीं मुसकत करनी पड़ी इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष से वार्ता की जब जा कर मामला शांत हुआ। भाकियू जिलाध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि मामला ग्रामीणो एवं पुलिस के बीच गलतफहमी के चलते हो गया था अब मामले को निपटावा दिया गया है तब कोई मामला नहीं रहा है। थाना अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि त्यौहार होने के कारण समझा बूझकर मामला शांत कर दिया गया है तथा यूनियन से संबंधित सभी लोगों को जिसके वहान पर हूटर लगा हो इस उतरवा ले शासन के आदेश का पालन करना हमारा कर्तव्य है चेकिंग के दौरान यदि वहान में लगा पाया जाता हैं कर्यवाही की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights